आज हमें देशभक्ति की नई परिभाषा सिखायी जा रही है: सोनिया गांधी

Updated : Apr 06, 2019 18:24
|
Editorji News Desk
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जन सरोकार कार्यक्रम के दौरान सोनिया ने कहा कि आज हमें देशभक्ति की नई परिभाषा सिखायी जा रही है. जाति-धर्म के आधार पर लोगों के बीच भेदभाव किया जा रहा है. हमसे उम्मीद की जा रही है कि खान-पान, पहनावे और अभिव्यक्ति की आजादी के मामले में कुछ लोगों की मनमानी को हम बर्दाश्त करें.
भेदभावतालकटोरास्टेडियमजाति-धर्मअभिव्यक्ति की आजादीकांग्रेसबीजेपीराहुलगांधीदेशभक्तिपीएमनरेंद्रमोदी

Recommended For You