पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का चुनाव बहुत हद तक 'भद्रलोक' कहे जाने वाले इलाके का चुनाव है. राज्य के सियासी इतिहास पर नजर डाले तो यहां के मतदाताओं का मूड पूरे बंगाल के मूड को दर्शाता है. हालांकि इस बार ऐसा होगा कि नहीं ये तो 2 मई को ही पता चलेगा. चौथे चरण में यहां 5 जिलों की 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें हावड़ा जिले की 8 सीट, दक्षिण 24 परगना जिले की 11 सीट, हुगली जिले की 11,अलीपुरद्वार की 5 सीट और कूच बिहार की सभी 9 सीटों पर वोटिंग होगी.
जिला ................................... सीटें
हावड़ा .................................. 8
दक्षिण 24 परगना.................... 11
हुगली......................................11
अलीपुरद्वार.............................. 5
कूच बिहार.................................. 9
शनिवार को जिन 44 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें से 8 सीटें दलित, 3 आदिवासी और 33 सामान्य कोटे की हैं. वहीं इस चरण के दौरान मतदाताओं में 20 फीसदी मुसलमान, 24 फीसदी अनुसूचित जाति और चार फीसदी अनुसूचित जनजाति के मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा तीन सीटों पर चाय बागान के श्रमिकों की आबादी 20 फीसदी से अधिक है और वो भी एक बड़ा वोटबैंक हैं जिन पर सभी दलों की नजर है. 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने इस चरण की 44 सीटों में से 39 पर जीत दर्ज की थी जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 44 सीटों पर टीएमसी 25 सीटों पर बीजेपी 19 सीटों पर आगे थी.पहले के तीन चरणों की ही तरह इस फेज़ में भी मुख्य मुकाबला TMC और बीजेपी के ही बीच है.
जातिगत समीकरण
सब हेडर- चौथे चरण की 44 सीटों में से
\\\ दलितों के प्रभाव वाली- 8
\\\ आदिवासियों के प्रभाव वाली- 3
\\\ चाय बागान के श्रमिकों के प्रभाव वाली- 3
\\\ सामान्य सीटें- 33
जातिगत समीकरण
चौथे चरण की 44 सीटों में
\\\ अनुसूचित जाति के मतदाता: 24%
\\\ अनुसूचित जनजाति के मतदाता: 3%
\\\ मुसलमान मतदाता: 20%
\\\ चाय बागान के श्रमिक: 20%
इस चरण में शामिल हाई प्रोफाइल सीटों और यहां लड़ रहे उम्मीदवारों की बात करें तो इनमें टॉलीगंज से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो, बेहाला पश्चिम सीट से टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी, दोमजुर सीट से TMC छोड़ बीजेपी में आये राजीब बनर्जी और चुंचुरा सीट से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी का नाम शामिल है.
बंगाल में चौथे चरण का मतदान
इन दिग्गजों पर सबकी नजर
सीट...................................... उम्मीदवार
टॉलीगंज................................ बाबुल सुप्रियो (BJP)
बेहाला पश्चिम......................... पार्थ चटर्जी (TMC)
दोमजुर................................... राजीब बनर्जी (BJP)
चुंचुरा....................................... लॉकेट चटर्जी (BJP)
बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. आयोग की तरफ से सेंट्रल फोर्स की करीब 800 कंपनियां तैनात की गई हैं. बावजूद इसके मतदान शुरू होने के साथ ही कई जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें आईं. इस चरण के दौरान वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6.30 बजे तक होगी.