देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस (Congress) की सदस्यता लेने के लिए अब आपको 10 शर्तें माननी होगी...जिसमें एक शर्त की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है...वो है- पार्टी की आलोचना ना (not to criticize the party) करने का वचन (promise). दरअसल पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेने वालों को यह हलफनामा देना होगा कि वह सार्वजनिक मंचों पर कभी भी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों की आलोचना नहीं करेंगे.
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने एक नवंबर से आरंभ हो रहे सदस्यता अभियान के लिए तैयार आवेदन पत्र में 10 शर्तों का जिक्र किया है. पार्टी के नए मेम्बरशिप फॉर्म में लिखा है, 'मैं धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए सदस्यता लेता हूं। मैं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, खुले तौर पर या किसी तरह से पार्टी मंचों के अलावा, पार्टी की स्वीकृत नीतियों और कार्यक्रमों की प्रतिकूल आलोचना नहीं करूंगा'
वैसे पार्टी के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री का कहना है कि ये नई बात नहीं है और ये पार्टी के संविधान का हिस्सा है. वैसे इन शर्तों में कुछ और बातें भी ध्यान खींचती है. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता उसे ही मिलेगी जो शराब व ड्रग्स से दूर रहने का वचन देगा. इसके अलावा खादी को बढ़ावा देना होगा और साथ ही कानूनी सीमा से ज्यादा कोई संपत्ति नहीं रख सकेगा.