भारत के साथ विवाद की स्थिति बनने के डर से श्रीलंका ने अपनी संसद में, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रस्तावित भाषण को कैंसल कर दिया है. Colombo Gazette में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि श्रीलंकाई सरकार ऐसे वक्त में भारत के साथ अपने रिश्तों खराब नहीं कर सकती, जब एक तरफ वो चीन के कर्ज के जाल में फंसती जा रही है और दूसरी तरफ भारत कोविड-19 वैक्सीन का कई देशों में निर्यात कर मददगार बना हुआ है. भारत ने हाल ही में श्रीलंका को भी Covishield वैक्सीन के पांच लाख डोज गिफ्ट में दिए हैं. पत्रकार डार जावेद की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछली घटनाओं को देखा जाए तो ऐसा कहा जा सकता है कि 'इमरान को संसद में बोलने का मौका देना घातक हो सकता है. क्योंकि वो इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ऐसी बातें करने के लिए कर सकते हैं, जिससे श्रीलंका के बौद्ध समुदाय और राजपक्षे सरकार दोनों के सामने परेशानी खड़ी हो सकती है.