अमेरिकी संसद पर अप्रत्याशित और ऐतिहासिक हमला और हिंसक झड़प को भड़काने के आरोपी ट्रंप ने अब कहा है कि वो 20 जनवरी को नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे. ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा- 'जो लोग जानना चाहते हैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाऊंगा. आपको बता दें कि इससे पहले संसद द्वारा बाइडेन को विजेता घोषित करने के बाद ट्रंप शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण के लिए तैयार हो गए थे. अमेरिकी इतिहास में 1869 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब हारा हुआ राष्ट्रपति नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण में नहीं होगा. अब एक बार फिर से ट्रंप को इंपीच करने की मांग उठने लगी है, कहा जा रहा है कि ट्रंप को बाइडेन के शपथ लेने से पहले ही पद से हटा दिया जाए.