पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. टीएमसी में नेताओं के बीच पार्टी छोड़ने की होड़ जैसी मची है. ऐसे में गुस्साए कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आसनसोल में टीएमसी के पूर्व नेता जितेंद्र तिवारी के खिलाफ जमकर नारे लगाए और उनके पोस्टर फाड़ डाले. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र तिवारी पर ममता बनर्जी और टीएमसी को धोखा देने का आरोप लगाया. बता दें कि बीते दो दिन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चार झटके लगे हैं . शुक्रवार को पार्टी की अल्पसंख्यक सेल के महासचिव कबीरुल इस्लाम ने भी इस्तीफा सौंप दिया. उनसे पहले, वरिष्ठ नेता शीलभद्र दत्ता TMC की सदस्यता छोड़ चुके थे.वहीं गुरुवार को शुभेंदु अधिकारी और आसनसोल से जिलाअध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने पार्टी छोड़ दी थी.