संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी, जिस पर सत्ता पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई और हंगामा भी हुआ. संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने नाराजगी जताते हुए इसे महिलाओं का अपमान बताया और रॉय से बिना शर्त माफी मांगने को कहा. वहीं विरोध होने के बाद स्पीकर ने सौगत रॉय की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया. बता दें कि सौगात रॉय पश्चिम बंगाल के दमदम लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी के सांसद हैं.