पीएम मोदी की किरकिरी ... बंगाल के BJP प्रत्याशी ने की TMC से मुलाकात

Updated : Apr 30, 2019 14:57
|
Editorji News Desk
एक तरफ भाजपा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सियासी मात देने में जुटी है तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की जादवपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुपम हाजरा ने चौथे चरण का मतदान खत्म होने के तुरंत बाद पार्टी को बड़ा झटका दे दिया. सोमवार को अनुपम हाजरा ने बीरभूम के कद्दावर और दबंग टीएमसी नेता अनुब्रत मोंडल से मुलाकात की. और मीडिया के सामने उनके पैर भी छुए. अब बीजेपी ने अनुपम हाजरा को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, बीजेपी प्रत्याशी की इस करतूत ने पीएम मोदी के उस दावे की खिल्ली उडा दी है जिसमें उन्होने कहा था कि टीएमसी के 40 विधायक मेरे संपर्क में है जो 23 मई को पार्टी छोड़ देंगे.
पश्चिम बंगालसियासी माहौल गरमायामतदानपश्चिमबंगालतृणमूलकांग्रेसबीजेपीदबंगटीएमसीलोकसभा सीटमुलाकात

Recommended For You