16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम 6 बजे तक कुल 7.86 लाख स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ है. प्रोविजनल डेटा के आधार पर मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को देश के 20 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में शाम 1,12,007 लोगों को वैक्सीन लगी और इसके दुष्प्रभाव के 10 मामले सामने आए हैं. लेकिन सभी की हालत स्थिर है और कोई भी मामला बेहद गंभीर नहीं है.