रणदीप ने दीया मिर्जा को पीलीभीत में हुई घटना की सच्चाई बताई

Updated : Jul 28, 2019 12:52
|
Editorji News Desk

पिछले दिनों पीलीभीत में बुरी तरह से घायल बाघिन के मामले में रणदीप हुड्डा ने ट्वीट कर कहा कि तराई इलाके में यह तीसरी घटना थी, जिसमें वन्य जीव अधिकारियों को पीटा गया और एक जानवर की मौत हो गई. इस ट्वीट को दीया मिर्जा ने रिट्वीट किया तो रणदीप ने दीया को भी सच्चाई से अवगत करवाया और कहा कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग अच्छा काम कर रहे हैं. जब वन विभाग के कर्मचारियों ने घायल बाघिन को खोजा तब उसकी स्थिति बेहद गंभीर थी. उसे बचाना बहुत मुश्किल था. वन विभाग ही भारतीय वन् संपदा की रक्षा कर रहा है, कोई एनजीओ नहीं.

Recommended For You