पिछले दिनों पीलीभीत में बुरी तरह से घायल बाघिन के मामले में रणदीप हुड्डा ने ट्वीट कर कहा कि तराई इलाके में यह तीसरी घटना थी, जिसमें वन्य जीव अधिकारियों को पीटा गया और एक जानवर की मौत हो गई. इस ट्वीट को दीया मिर्जा ने रिट्वीट किया तो रणदीप ने दीया को भी सच्चाई से अवगत करवाया और कहा कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग अच्छा काम कर रहे हैं. जब वन विभाग के कर्मचारियों ने घायल बाघिन को खोजा तब उसकी स्थिति बेहद गंभीर थी. उसे बचाना बहुत मुश्किल था. वन विभाग ही भारतीय वन् संपदा की रक्षा कर रहा है, कोई एनजीओ नहीं.