TIFFA अवार्ड फंक्शन में टेलीविजन और बॉलीवुड की दो मशहूर मां... ईशी मां और गीता मां... एक साथ एक मंच पर दिखीं. दोनो मां ने 2019 के अपने बहतरीन पल भी शेयर किए. सोशल मीडिया पर हलचल मचाने वाली जन्नत जुबैर को अवार्ड मिला तो वो अपनी खुशी रोक नहीं पाई. वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट परअक्षरा और नायरा भी एक साथ नजर आए.