शाहरुख खान को बॉलीवुड के पर्दे पर दिखे एक साल हो गए... लेकिन अब फैंस को फिल्मी पर्दे से ये दूरी पसंद नहीं आ रही. उनके फैस नाराज हैं... एक फैन ने तो शाहरुख को ये तक धमकी दे डाली है कि अगर उन्होंने फिल्म की घोषणा नहीं की तो वो अपनी जान को नुकसान भी पहुंचा सकता है.