पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राज्यपाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस स्टेट में तब्दील हो गया है और सरकार एक अर्से से उनकी अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह उनकी अनदेखी होती रही तो उन्हें मजबूरन अनुच्छेद 154 का इस्तेमाल करना होगा.आपको बता दें कि अनुच्छेद 154 के मुताबिक राज्य की प्रशासनिक मशीनरी राज्यपाल के अधीन आ जाती है. दरअसल ममता बनर्जी और राज्यपाल में एक अर्से से संबंधों में तनातनी देखने को मिल रही है.