एक तरफ देश में कोरोना की रफ्तार पूरी दुनिया में सबसे तेज बनी हुई है तो दूसरी तरफ इसके खिलाफ लड़ाई ही खतरे में पड़ने का अंदेशा पैदा हो गया है. इसका कारण है एक खौफनाक आंकड़ा. जिसके मुताबिक देश के छह बड़े राज्यों में बीते 6 महीने में 87 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 573 तो इस महामारी से जिंदगी की जंग भी हार गए हैं. ये छह राज्य हैं महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और गुजरात. महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु ने 28 अगस्त तक एक लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों का परीक्षण किया है। कर्नाटक में 12,260 और तमिलनाडु में 11,169 हेल्थ वर्कर्स कोरोना पॉजिटिव मिले. जिनमें डॉक्टर, नर्स और आशा कार्यकर्ता शामिल हैं. बता दें कि अकेले महाराष्ट्र में अब तक 292 हेल्थ वर्कर्स की मौत हो चुकी है.