जिसे तेजस्वी के नेतृत्व पर शंका, वो छोड़ दे RJD: तेज प्रताप

Updated : May 28, 2019 20:49
|
Editorji News Desk
जहां एक ओर RJD की बिहार में करारी हार के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं वहीं तेज प्रताप यादव ने अपने भाई पर भरोसा जताया है. तेज प्रताप ने कहा कि जिसे तेजस्वी की नेतृत्व क्षमता पर शंका है वो RJD छोड़ कर जा सकता है. उन्होंने कहा कि वो हमेशा अपने भाई के साथ खड़े रहेंगे. आपको बता दें कि तेज प्रताप खुद कई मौकों पर RJD के तौर तरीकों पर सवाल उठा चुके हैं और हालात ऐसे तक बने थे कि चुनाव के बीच में ही उन्होंने अपना अलग मोर्चा बना लिया था.
तेजप्रतापयादवतेजस्वीयादवलालूयादवबिहारआरजेडी

Recommended For You