PM मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिन फिंग की इस साल चौथी मुलाकात

Updated : Nov 27, 2018 22:19
|
Editorji News Desk
अर्जेन्टीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में जी- 20 शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिन फिंग से मिलेंगे। इस साल दोनों नेताओं की यह चौथी मुलाकात होगी। दोकलाम तनाव के बाद पडोसी देश सम्बन्ध सामान्य करने के लिए प्रयत्नशील हैं | हाल ही में सीमा मसले पर 21 वें दौर की वार्ता सम्पन्न हुई है जिसे काफी संतोषप्रद बताया जा रहा है |
चीनशीजिनपिंगपीएमनरेंद्रमोदी

Recommended For You