लोकल सर्कल्स और ट्रांसपैरंसी इंटरनैशनल इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस साल हर दूसरे व्यक्ति ने सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी है. हालांकि रिश्वत देने के मामले इस साल पहले से कम हुए हैं. सबसे ज्यादा रिश्वत राजस्थान में दी गई, तो सबसे कम केरल में जहां सिर्फ एक व्यक्ति ने ही रिश्वत दी. 11 राज्यों में सबसे ज्यादा रिश्वत ज़मीन से जुड़े मामलों में दी गई, वहीं 6 राज्यों में पुलिस विभाग को सबसे ज्यादा रिश्वत दी गई. मध्य प्रदेश में नगर निगम में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार पाया गया है. लोगों ने बताया कि वो भागदौड़ से बचने के लिए रिश्वत देते हैं तो कुछ को पता ही नहीं है कि उनके शहर में भ्रष्टाचार की शिकायत कहां की जाए.