प्यार की कोई सीमा नहीं होती, एक भारतीय और पाकिस्तानी होमो सेक्सुअल कपल की अनोखी लव स्टोरी इसे साबित भी कर रही है, न्यूयॉर्क में कराये इस कपल का एक बेहद ही प्यारा फोटोशूट इंटरनेट पर सबका दिल जीत रहा है। छाते के अंदर बारिश में ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी सुंदास मलिका, अंजलि चक्रा के पेरेंट्स से मिलने जा रही हैं। इन दोनों की तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।