कहते हैं कि इंसान के अगर हौसले बुलंद हों तो वह बड़े से बड़े काम को अंजाम दे सकता है. ऐसा कर दिखाया एक शख्स ने, जब वो साइकिल से 30 मंजिला इमारत चढ़ गया. इस काम को अंजाम देने के लिए उसने सिर्फ 30 मिनट का वक्त लिया. दरअसल, फ्रांस के रहने वाले माउंटेन बाइकर ऑरेलीन फॉन्टेनॉय साइकिल से 140 मीटर ऊंची इमारत पर चढ़ गए. इस दौरान उन्होंने एक बार भी अपने पैर जमीन पर नहीं रखे और साइकिल से ही वो बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर पहुंच गए. उनका ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.