26 देशों के प्रतियोगियों संग हुई लद्दाख मैराथन का ये रहा नज़ारा

Updated : Sep 09, 2019 13:54
|
Editorji News Desk

लद्दाख मैराथन के 8वें संस्करण का बेहद उत्साह के साथ आगाज़ हुआ. इस मौके पर 26 देशों के 5,500 प्रतियोगियों ने मैराथन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. 2 दिन की इस प्रतियोगिता में जापान के लोगों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा देखने को मिली. मैराथन को संजीदा बनाने के लिए शुक्रवार को दुनिया की सबसे बड़ी खारदुंगला मैराथन को आयोजित किया गया. वहीं रविवार को मैराथन को तीन अलग-अलग कैटगरी में बांटा गया था...जिसमें 42 किलोमीटर की फुल मैराथन, 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन और 7 किलोमीटर की रन फॉर फन शामिल हैं.

रविवारशुक्रवारलद्दाखजापानमैराथन

Recommended For You