अमेरिका ने फाइज़र के बाद अब मॉर्डना वैक्सीन को भी हरी झंडी दिखाई है. अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के एक पैनल ने इसकी इजाजत दी. इससे अब अमेरिकियों को दो कोरोना वैक्सीन का ऑप्शन होगा. इस वैक्सीन की खास बात स्टोरेज है. इसे रखने के लिए स्पेशल कोल्ड स्टोरेज की जरूरत नहीं होती है, इसे घरों के फ्रीजर में भी सुरक्षित रखा जा सकता है.