इंग्लिश प्लेयर जोस बटलर ने राष्ट्रीय टीम में खेलने से ज्यादा आईपीएल को तवज्जो देने के आरोपों पर जवाब दिया है. बटलर ने कहा कि बेशक आईपीएल एक मुनाफे वाली लीग है. ये बड़ा टूर्नामेंट है. जहां काफी अनुभव मिलता है. मगर, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ही IPL के लिए मेरा कॉन्ट्रैक्ट हो गया था. बटलर ने साफ किया कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आईपीएल से बाहर रहने को नहीं कहा है. बता दें कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद बटलर स्वदेश लौट गए थे. जो टी20 सीरीज के लिए वापस भारत लौटे हैं. इसके बाद वे आईपीएल खेलकर ही स्वदेश लौटेंगे. गौरतलब है कि इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेंगे.