बुधवार से टीम इंडिया को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलना है, ऐसे में भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव संभव हैं. दरअसल, टीम मैनेजमेंट सीरीज के अहम मुकाबले में मोहम्मद सिराज की जगह जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकता है. फिलहाल चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं और दोनों टीमों की ही कोशिश होगी कि तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई जाए.