रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) यानी RBI का नियम नहीं मानना अपना सहकारी बैंक (Apna Sahkari Bank) का काफी महंगा पड़ा है. दरअसल बैंक ने एनपीए से जुड़े कई मामलों में RBI के नियमों की अनदेखी की. जिसके बाद आरबीआई ने नोटिस जारी कर बैंक से सवाल पूछा था.
हालांकि बैंक की ओर से दिए गए जवाब को लेकर आरबीआई संतुष्ट नहीं था. यही वजह है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपना सहकारी बैंक पर 79 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है.
इस पूरे मामले में रिजर्व बैंक ने कहा कि नियमों के उल्लंघन के कारण जुर्माना लगाया गया और इसका उद्देश्य बैंक के अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या उनके साथ समझौते की वैधता पर सवाल उठाना नहीं है.