बिहार में तीसरा मोर्चा तैयार, ओवैसी की AIMIM अब RLSP और BSP से जुड़ी

Updated : Oct 06, 2020 16:29
|
Editorji News Desk

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा सियासी हलचल तेज हो रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को ओवैसी की AIMIM ने उपेंद्र कुशवाहा और मायावती के साथ गठबंधन कर लिया है. मतलब अब AIMIM, RLSP और BSP साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेंगे. RLSP के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को इसकी घोषणा की और कहा कि आने वाले दो-चार दिनों में सभी नेता मिलकर इसपर बाकी फैसला लेंगे.

पिछले महीने ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने पूर्व सांसद देवेंद्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक) के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा की थी. बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन छोड़ने के बाद बसपा से गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरे हैं.

विधानसभा चुनावRLSPबिहार विधानसभा चुनावAIMIMउपेंद्र कुशवाहाBSPअसदुद्दीन ओवैसी

Recommended For You