डिजिटल वर्ल्ड के सुपरस्टार्स

Updated : Jul 31, 2019 20:59
|
Editorji News Desk

वक्त बदला... दौर बदला... तो एंटरटेनमेंट भी हाईटेक हो गया. डिजिटल आज के जमाने की पहली पसंद बन चुका है. और हो भी क्यों न... आखिर ये लोगों के बेशुमार एंटरटेनमेंट का जरिया जो है. डिजिटल का संसार जितना दिलचस्प और मनोरंजक है उतने ही लाजवाब इसमें काम करने वाले कलाकार भी हैं. यकीन नहीं होता तो आईए आपको मिलाते हैं डिजिटल वर्ल्ड के कुछ सुपरस्टार्स से .


सुमित व्यास 


जैसे बॉलीवुड में तीनों खान हैं कुछ वैसी ही पॉपुलरिटी डिजिटल वर्ल्ड में सुमित व्यास की है. किरदार कैसा भी हो सुमित अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा ही लेते हैं. फिर चाहे वो चाहे वो परमानेंट रूममेट्स में उनका बॉयफ्रेंड का किरदार हो या ट्रिपलिंग में एक सीधे-साधे बड़े भाई का रोल


अमोल पराशर 
अमोल पराशर का नाम आते ही 'TVF ट्रिपलिंग' का वो धांसू रैप याद आ जाता है, जिसने उनके चाहने वालों की तादाद बढ़ा दी. इनकी एक्टिंग की वर्स्टेलिटी देखनी है तो TVF की सीरीज़ देखिए...कमाल है. फिलहाल, अमोल एन इंडियन अब्रॉड नाम की सीरीज कर रहे हैं. 


मिथिला पालकर 


सोशल मीडिया किसी आम को खास बना दे उसे शायद मिथिला पालकर कहते हैं. मिथिला की कप सॉन्ग वीडियो ने सोशल मीडिया में ऐसी धूम मचाई कि उन्हें फिल्म्स से लेकर वेब तक के ऑफर आने लगे. मिथिला ने 'लिटिल थिंग्स','गर्ल इन दी सिटी' जैसी वेब सीरीज की, जिसमें उनकी नेचुरल एक्टिंग किसी से छिपी नहीं.


जिंतेंद्र कुमार 


'पिचर्स', 'कोटा फैक्ट्री', 'बैचलर्स' जैसी वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके जितेंद्र कुमार... डिजिटल वर्ल्ड के ऐसे सुपरस्टार हैं जो आज के जनरेशन की बात करने में यकीन रखते हैं.


निधि बिष्ट 


एक्टिंग का असली हुनर कॉमेडी है और डिजिटल सुपरस्टार निधि बिष्ट को इसमें महारत है. निधि एक्टर होने के साथ साथ कंटेंट राइटर भी हैं. और, कमाल की बात ये है कि दोनों ही तरीकों से वो लोगों को गुदगुदाने में कामयाब रहती हैं.

Recommended For You