जल्द ही मिलने लगेंगे ट्रांसपेरेंट फाइबर गैस सिलेंडर

Updated : Feb 26, 2019 16:54
|
Editorji News Desk
अब जल्द ही आपको भारी भरकम लोहे वाले LPG गैस सिलेंडर से छुटकारा मिलने वाला है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम 2, 5 और 10 किलो की क्षमता वाले फाइबर से बने गैस सिलेंडर लॉन्च करने जा रहा है जो लोहे वाले सिलेंडर की तुलना में अधिक सुरक्षित और हल्का होगा। इन सिलेंडर की खासियत ये है कि आग लगने पर ये फटेंगे नहीं और हादसा टल जाएगा। ट्रांसपेरेंट होने से आप सिलेंडर में मौजूद गैस की मात्रा को भी देख सकेंगे।

Recommended For You