कोरोना काल में दिल्ली सरकार ने छात्रों को बड़ी राहत दी है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक दिल्ली में सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों को परीक्षा नहीं देनी होगी. प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के आधार पर उनके रिजल्ट घोषित होंगे. ये निर्देश सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए प्रभावी होगा. प्राइवेट स्कूल असेसमेंट को लेकर खुद फैसला लेंगे. शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर रीता शर्मा के मुताबिक कोरोना की वजह से स्कूल लंबे समय तक बंद रहे और सारी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है. इसी लिहाज से तीसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को ये राहत दी गई है. इसके तहत तीसरी से पांचवीं कक्षा तक वर्कशीट पर 30 अंक, सर्दियों की छुट्टियों में दिए गए असाइनमेंट पर 30 अंक और एक से 15 मार्च के बीच दिए जाने वाले प्रोजेक्ट और असाइनमेंट पर 40 अंक दिए जाएंगे.