बच्चों को ध्यान में रखते हुए गूगल (Google) जल्द ही नई प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) लाने वाला है. न्यूज़ एजेंस पीटीआई के मुताबिक, आने वाले दिनों में बच्चे या उनके पैरेंट्स खुद, टीनएजर्स की फोटो गूगल सर्च (Google Search) रिजल्ट से हटाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इसके बाद गूगल इमेज (Google Image) सर्च रिजल्ट से उनका फोटो हटा दिया जाएगा.
इसके अलावा, गूगल पर बच्चों की लोकेशन हिस्ट्री भी ऑफ रखी जाएगी. जिसमें ऑन करने का ऑप्शन नहीं होगा. गूगल अपने अन्य प्लेटफॉर्म्स में भी टीनएजर्स के लिए कई बदलाव लाने की तैयारी में है. Google सेफ सर्च फीचर को 18 साल से कम यूजर्स के लिए जारी करेगा.
बता दें कि Google पर 13 साल से कम उम्र के बच्चों को अकाउंट बनाने की इजाजत नहीं होती है.