लव-जिहाद के मुद्दे को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संविधान में कहीं भी लव-जिहाद की कोई परिभाषा नहीं है. बीजेपी शासित राज्य लव जिहाद कानून बनाकर संविधान का मजाक बना रहे हैं. अगर उन्हें कानून बनाना ही है तो एमएसपी के लिए और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कानून बनाएं. उन्होंने कहा कि संविधान के मुताबिक, किसी भी नागरिक के व्यक्तिगत जीवन में कोई सरकार हस्तक्षेप नहीं कर सकती लेकिन बीजेपी संविधान के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने में लगी है.