कोरोना के चलते पहले से ही स्थगित टोक्यो ओलिंपिक खेलों पर एक बार फिर इसका साया मंडराता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, टोक्यो में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए एक महीने के आपातकाल का ऐलान किया गया है, जिससे एक बार फिर ओलिंपिक खेलों के आयोजन की संभावनाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं. टोक्यो में आपातकाल 8 जनवरी से शुरू होगा और एक महीने तक यानी 7 फरवरी तक लागू रहेगा. हालंकि ये आपातकाल पहले लगाए गए आपातकाल जितना सख्त नहीं होगा. बता दें कि 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो में समर ओलिंपिक खेलों का आयोजन होना है और उसके बाद 24 अगस्त से पैरालिंपिक का भी आयोजन किया जाएगा.