गहलोत ने 31 को सत्र बुलाने का दिया प्रस्ताव, पर 'फ्लोर टेस्ट' नहीं

Updated : Jul 26, 2020 15:42
|
Editorji News Desk

राजस्थान के सियासी संकट पर काबू करने की कोशिश में लगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अब एक नया प्रस्ताव भेजा है. इसमें 31 जुलाई को विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की गई है. हालांकि इसमें फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहूीं है, बल्कि सत्र का एजेंडा कोरोना वायरस महामारी बताया गया है. राज्यपाल ने इसपर कहा है कि वो नए प्रस्ताव की जांच-पड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इसमें फ्लोर टेस्ट शब्द नहीं है, साथ ही प्रस्ताव में सत्र बुलाने की तारीख और कारण का भी उल्लेख नहीं किया गया है. इससे पहले, राज्यपाल विधानसभा सत्र बुलाए जाने का गहलोत सरकार का एक प्रस्ताव खारिज कर चुके हैं. कांग्रेस राज्यपाल पर उपरी दबाव में काम करने का साफ साफ आरोप लगा रही है. सीएम गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर राजभवन में भी प्रदर्शन किया था.

राज्यपालराजस्थानकांग्रेसमुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Recommended For You