बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे और आखिरी चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस बीच RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से बढ़ चढ़ कर वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बिहार अपने भविष्य पर फैसला करेगा. साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर फिर हमला बोला है. तेजस्वी बोले कि नीतीश जी थक गए हैं और वे राज्य को संभालने में असमर्थ हैं.