स्कूल में तोड़फोड़-छेड़खानी से तंग आकर हाइकोर्ट पहुंचे गांववाले

Updated : Jul 27, 2019 19:00
|
Editorji News Desk

हरियाणा सरकार की ओर से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का नारा तो पूरी जोर शोर से दिया जाता है लेकिन जमीनी स्तर पर इसका पालन कितनी गंभीरता से होता है उसका नमूना है मानेसर का ये सरकारी स्कूल. स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों के मुताबिक गांव के कुछ असामाजिक तत्व आते जाते हुए उन पर फब्तियां कसते हैं. इतना ही नहीं कई बार स्कूल का ताला तोड़ कर क्लास में रखा फर्नीचर ओर बाकी सामान भी तोडा गया है. इसे लेकर कई बार शिक्षा विभाग को शिकायत दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई लिहाजा गांव के पूर्व सरपंच ने अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है ओर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.

गुरुग्राम

Recommended For You