पंजाब नेशनल बैंक स्कैम (PNB scam) में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी (Mehul choksi) के प्रत्यर्पण की कोशिशों में भारत को फिर एक बार निराशा हाथ लगी है.
रिपोर्ट्स से मुताबिक, मेहुल चोकसी को लाने के लिए डोमिनिका पहुंची भारतीय अधिकारियों की टीम वहां से खाली हाथ ही वापस लौट गई है. गुरुवार रात को जब भारतीय टीम डोमिनिका से प्राइवेट जहाज से रवाना हुई तो इनके साथ मेहुल चोकसी नहीं था, वो अभी भी डोमिनिका में ही एक अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल भारतीय अधिकारियों की टीम कहां गई है इसका पता नहीं चला है.
दरअसल भारत को उम्मीद भी कि, डोमिनिका कोर्ट से मेहुल चोकसी को भारत आने की इजाजत मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उधर चोकसी ने आरोप लगाया है कि एंटीगुआ और भारतीय की तरह दिखने वाले पुलिसकर्मियों ने उसे एंटीगुआ और बारबुडा में जॉली बंदरगाह से अगवा किया और उसे डोमिनिका ले गए.
फिलहाल खबरें हैं कि, मेहुल चोकसी का अगले एक महीने तक भारत आना मुश्किल है. चुंकि उसपर डोमिनिका की दो अदालत में दो अलग-अलग मामले चल रहे हैं. ऐसे में जबतक ये मामले खत्म नहीं होते, तबतक मेहुल का भारत आना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें | मेहुल चोकसी को भारत लाने में होगी देरी, डोमिनिका कोर्ट में सुनवाई 14 जून तक टली