हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढत के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 411 अंक की तेजी के साथ 41,575 अंकों पर बंद हुआ. वही निफ्टी में भी तेजी देखी गई, निफ्टी 119 अंक चढ़कर 12,246 अंकों पर बंद हुआ. जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली उनमें बलरामपुर चीनी, स्पाइसजेट, कारपोरेशन बैंक, इलाबाद बैंक, जीडीएल जैसे शेयर्स शामिल रहे. वहीं रिलायंस कैपिटल, आइडिया, जेपी एसोसिएट जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.