इसमें कोई दो राय नहीं कि देश में वैक्सीन की भारी कमी चल रही है. यही वजह है कि सरकार लगातार वैक्सीन कंपनियों से बातचीत कर रही है, ताकि इसकी समस्या जल्द से जल्द दूर हो. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि हम फाइजर और मॉडर्ना (Pfizer and Moderna) के साथ केन्द्रीय स्तर पर मंजूरी और खरीद को लेकर चर्चा कर रहे हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि कितना सरप्लस है, जिसे वे भारत सरकार (Government of India) को दे सकते हैं. वे भारत सरकार के पास आएंगे, सुनिश्चित करेंगे और मुहैया कराएंगे. उन्होंने कहा कि इसी आधार पर हम राज्य सरकार (states) की आपूर्ति कर पाएंगे.
वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर ने कहा कि उनकी बातचीत भारत सरकार के साथ चल रही है. कई राज्यों का कहना है कि कोई भी विदेशी कंपनी राज्य सरकार को वैक्सीन देने के लिए राजी नहीं है. क्योंकि वो केंद्र को ही देना चाहते हैं.