बर्फ से सराबोर पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग

Updated : Dec 29, 2018 14:33
|
Editorji News Desk
पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर दार्जिलिंग में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। अमूमन दार्जिलिंग में हर सीजन में बर्फ़बारी नहीं होती है लेकिन इस बार बर्फ़ ने यहां आने वाले पर्यटकों के चेहरे खिला दिए हैं। बर्फबारी के बाद देश के अलग अलग हिस्सों से पर्यटक दार्जिलिंग पहुंच रहे हैं।
बर्फबारीपर्यटकपश्चिमबंगालदार्जिलिंग

Recommended For You