नए साल में भी ठंड का 'दंड' पड़ेगा झेलना, मौसम विभाग का अनुमान

Updated : Dec 31, 2019 07:57
|
Editorji News Desk

नए साल में भी उत्तर भारत समेत देश के दूसरे इलाके ठंड से जूझते दिखाई देंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, सर्दी के सितम से निजात मिलने की उम्मीद फिलहाल कम है. नए साल के जश्न में शीतलहर, बारिश और कोहरे के खलल डालने की चेतावनी भी जारी की गई है. राजधानी दिल्ली में लगातार गिरते पारे से लोगों को बुरा हाल है. ठंडी हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर का पारा 5 डिग्री से नीचे आ गया है. ठंड के प्रकोप को देखते हुए पंजाब के 18 और हरियाणा के 16 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी अगले 48 घंटे के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर का कहर बरकरार रहेगा. साथ ही दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी.

 

 

Recommended For You