सर्दियों में लीजिए 'माउंट आबू विंटर फ़ेस्टिवल' का मज़ा
Updated : Dec 27, 2018 16:51
|
Editorji News Desk
अगर आप भी हैं फ़ेस्टिवल्स के शौकीन और इस ठंडे-ठंडे मौसम में लेना चाहते हैं सेलिब्रेशन का मज़ा, तो तैयार हो जाइए राजस्थान के 'माउंट आबू विंटर फ़ेस्टिवल' के लिए । 29 और 30 दिसंबर को इस रंगारंग फ़ेस्टिवल का आयोजन होगा । ख़ूबसूरत वादियों में म्यूज़िक के साथ डांस भी होगा, इसके अलावा ज़ायका और योग, स्पोर्ट्स और डॉग शो जैसी कई तरह की दिलचस्प एक्टिविटीज़ भी शामिल होंगी। ये फ़ेस्टिवल राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से हर साल आयोजित किया जाता है और देश-विदेश से लोग आकर यहां इंजॉय करते हैं ।
Recommended For You