संसद का मॉनसून सत्र इस बार काफी हंगामेदार हो सकता है. कोरोना काल में विपक्षी पार्टियों ने अभी से मोदी सरकार को घेरने की कवायद तेज कर दी है. कोरोना हैंडलिंग, चीन की सीनाजोरी, महंगाई और बेरोजगारी, खराब अर्थव्यवस्था, दिल्ली हिंसा और पुलिस का रोल समेत बहुत से मुद्दे हैं जिन्हें लेकर जल्द ही देश की तमाम 22 विपक्षी पार्टियां एक वर्चुअल बैठक करने वाली हैं. यह बैठक 14 सितंबर से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र से पहले हो सकती है जिसमें विपक्षी दल सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
बता दें कि विपक्षी पार्टियों ने 22 मई को भी इसी तरह की बैठक बुलाई थी, जिसमें कहा गया था कि मोदी सरकार कोरोना से निपटने में नाकाम रही है. इस दौरान देश में लगाए गए लॉकडाउन की भी आलोचना की गई थी. सोनिया गांधी ने कहा था कि कोरोना को 21 दिन में खत्म करने का पीएम का दावा धराशायी हुआ और सरकार के पास लॉकडाउन को लेकर कोई प्लान नहीं.