सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड यानी ZEEL का मर्जर पूरा हो गया है. ZEEL के बोर्ड ने मर्जर दे को मंजूरी दी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि मर्जर के बाद नई कंपनी देश में एंटरटेनमेंट सेग्मेंट का सबसे बड़ा नेटवर्क बन जायेगी. साथ ही दर्शकों की संख्या के मामले में भी ये टीवी का सबसे बड़ा सेग्मेंट होगा. इसके अलावा हिंदी सिनेमा में भी नई कंपनी के पास 63 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.
इस डील के तहत दोनों कंपनियां एक-दूसरे के कंटेंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म का एक्सेस कर सकेंगी. इसके साथ ही ZEEL के जरिए सोनी को दुनियाभर में 130 करोड़ लोगों की व्यूअरशिप मिलेगी. आइए जानें इस डील के तहत किसकी कितनी होगी हिस्सेदारी और दोनों को क्या मिलेगा फायदा?
ZEE-SONY का मर्जर, बन गई देश की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी
नई कंपनी देश में एंटरटेनमेंट सेग्मेंट का सबसे बड़ा नेटवर्क: एक्सपर्ट्स
दर्शकों की संख्या के मामले में ये टीवी का सबसे बड़ा सेग्मेंट
हिंदी सिनेमा में भी नई कंपनी के पास आधे से अधिक की हिस्सेदारी होगी
ZEEL के जरिए सोनी को दुनियाभर में 130 करोड़ लोगों की व्यूअरशिप मिलेगी
किसका कितना परसेंट शेयर?
नई कंपनी में सोनी की 50.86% हिस्सेदारी होगी
ZEEL के प्रमोटर ग्रुप एस्सेल के पास 3.99% हिस्सेदारी
ZEEL के शेयरहोल्डर्स के पास 45.15% स्टेक होगा
कौन संभालेगा कंपनी?
पुनीत गोयनका कंपनी के MD और CEO बने रहेंगे
नई कंपनी के 9 सदस्यीय बोर्ड में सोनी के पांच अधिकारी होंगे
मर्जर के बाद कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होगी