सब्यासाची ने दिखाई रणवीर-दीपिका की वेडिंग ड्रेस की मेकिंग
Updated : Nov 28, 2018 18:15
|
Editorji News Desk
डिजाइनर सब्यासाची ने द इंडिया रिवाइवल प्रोजेक्ट के तहत रणवीर और दीपिका की वेडिंग ड्रेस की मेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है...वीडियो में दिखाया गया है कि दीपिका के लहंगे पर कैसे सिक्विन और पीकॉक इंस्पायर्ड हैंडीक्राफ्ट्स को बनाया गया, यहां तक कि दीपिका की मच टॉक्ड 'सदा सौभाग्यवती भव' श्लोक वाले दुपट्टे की मेकिंग को भी दिखाया गया..सब्यासाची ने रणवीर सिंह की आनंद करज की शेरवानी की मेकिंग भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है...
Recommended For You