गुजरात के जंगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शेर का शावक जाल में फंसा नजर आ रहा है, इस वीडियो में फॉरेस्ट गार्ड खुद की जान को मुश्किल में डालकर उसकी मदद करते नजर आ रहे हैं. दरअसल शेर का ये बच्चा जंगल से निकल कर रिहायशी इलाके के नजदीक पहुंच गया और मछली पकड़ने वाले जाल में फंस गया था, जिसके बाद वो मदद के लिए दहाड़ रहा था. तभी फॉरेस्ट गार्ड उसकी मदद करने के लिए वहां पहुंचे और कुछ ही देर में नन्हे शावक तो जाल से आजाद कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. यूजर्स शेर के बच्चे को बचाने वाले लोगों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.