IPL in UAE: जब कोरोना के कारण IPL को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था, तब KKR अपने 7 में से 5 मैच हार चुकी थी और तालिका के निचले हिस्से में पिछड़ रही थी. लेकिन जब से टूर्नामेंट को UAE में शिफ्ट किया गया, तब से एक अलग KKR सामने आई. दरअसल कोलकाता ने पिछले 7 मैचों में से 5 जीते और सभी टीमों के बीच सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट के आधार पर KKR ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया.
एक्सपर्ट का अभी भी मानना था कि आगे एक कठिन रास्ता होगा, लेकिन KKR ने शारजाह को एक किला बना दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को IPL के दूसरे क्वॉलिफायर में हराकर फाइनल में जगह बना ली.
वेंकटेश अय्यर वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट को उलट दिया. जब से उन्हें टीम में लाया गया, उन्होंने कोच ब्रेंडन मैकुलम की खेल शैली को दोहराया और 9 पारियों में 320 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: दिल्ली को हराकर फाइनल में पहुंची KKR, चेन्नई से होगी खिताबी भिड़ंत
हालांकि KKR अब IPL इतिहास में दूसरी सबसे सफल टीम बनने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. उन्हें फाइनल में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है. 15 अक्टूबर को ये खिताब जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता की टीमें आमने-सामने होंगी.
अगर IPL का इतिहास देखें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार खिताब जीता है. 2014, 2012 में कोलकाता चैम्पियन बनी थी. खास बात ये है कि कोलकाता की टीम जब भी फाइनल में पहुंची है, वह सीधे खिताब ही जीत जाती है.