टीवी का मशहूर शो 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma Show) ने एक बार फिर अपने नए अंदाज में वापसी कर ली है. शो पर खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए पहुंचे. वक्त के पाबंद अक्षय को देख कर कपिल (Kapil Sharma) की टीम में अफरा तफरी मच गई, क्योंकि अक्षय जब वहां पहुंचे तो शो का सेट भी तैयार नहीं था.
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो शेयर किया है. जिसमें अक्षय के सेट पर इतनी जल्दी पहुंच जाने से सब हैरान-परेशान दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि सेट पर अफरा-तफरी मची हुई है. शो में सभी को गुदगुदाने वाले कीकू शारदा इसमें खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं शो की जज यानि अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा के साथ उनके मेकअप को लेकर बहस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
सोशल मीडिया पर शो का ये नया प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स इसपर जमकर कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :Dance Deewane- 3: Madhuri Dixit और Shahnaz Gill ने किया डांस, वायरल हुआ वीडियो