देव पटेल की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रीन नाइट' का ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ गया है. देव की ये फिल्म 14वीं सदी की कविता 'सर गवाएं और ग्रीन नाईट' पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर में देव को सर गवाएं के रूप में देखा जा सकता है. फिल्म 'द ग्रीन नाईट' को डायरेक्ट डेविड लोवेरी ने किया है. फिल्म 29 मई को रिलीज होगी.