बच्चों के भारी स्कूल बैग की सरकार ने की छुट्टी

Updated : Nov 26, 2018 21:08
|
Editorji News Desk
अब 1 से 10वीं क्लास के बच्चों को भारी स्कूल बैग अपने कंधों पर लादने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार ने स्कूली बच्चों के बैग के वजन को कम करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें बैग के वजन को निर्धारित कर दिया है साथ ही बच्चों को क्लास से खेल के मैदान तक भेजने के लिए सरकार ने क्लास 1 और 2 के बच्चों को होमवर्क नहीं देने के लिए भी कहा है। सरकार ने निर्देश दिए गए हैं कि उनको केवल भाषा और गणित ही पढ़ाई जाएगी।
सुप्रीमकोर्टस्कूलहोमवर्क

Recommended For You