देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से मचे हाहाकार के बीच विदेशों से आ रही मदद पर कांग्रेस नेता(congress leader ) राहुल गांधी(rahul gandhi) ने मोदी सरकार(modi goverment) को घेरा है. राहुल ने ट्वीट में लिखा कि विदेशों से मिल रही मदद पर भारत सरकार का बार-बार छाती ठोकना दयनीय है. अगर भारत सरकार ने अपना काम ठीक से किया होता, तो यह स्थिति नहीं आती. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पारदर्शिता की मांग करते हुए अलग-अलग देशों से भारत को मिली राहत सामग्री से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक करने की मांग की थी.