देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते दिख रहे हैं...जिसके मद्देनजर सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार को डबल करने का फैसला किया है. नेशनल टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. एनके अरोड़ा ने बताया कि अगले चार से छह हफ्तों में वैक्सीनेशन की दर 5 लाख प्रति दिन ले जाने की योजना है. अरोड़ा के मुताबिक हमने हर दिन लगभग तीन लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा था. इसके पीछे की वजह थी कि इससे होने वाली संभावित दिक्कतों को पहचाना जा सके. वैसे देश में प्रतिदिन 5 लाख से 8 लाख लोगों का टीकाकरण किए जाने की क्षमता है, जिसका अर्थ है कि हमें 50,000 से 100,000 टीकाकरण स्थल स्थापित करेंगे. बता दें कि देश में सोमवार तक एक करोड़ 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.